मथुरा, जून 17 -- जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही विभिन्न इवेंट पर सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर रिलीफ दिलाने के लिये अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित 13 स्कॉर्पियो मिलीं। इनको पुलिस लाइन से मंगलवार को अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी डायल-112 की दो पहिया-चौपहिया पीआरवी वाहन सुविधा, सुरक्षा को बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह किसी भी घटना, दुर्घटना आदि की कंट्रोल से सूचना मिलने के पांच से दस मिनट के अंदर मौके पर पहुंच पीड़ित को लाभ दिलाते हैं। मथुरा पुलिस को यूपी डायल-112 के बेडे में सरकार की ओर से 13 अत्याधुनिकतम सुविधा से सुसज्जित स्कॉर्पियो मिल गयी हैं। इनका आवंटन कर मंगलवार को पुलिस लाइन से नोडल अधिकारी/एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत, एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा व एसपी ट्रेफिक मनोज यादव ने संय...