मथुरा, जून 17 -- मथुरा। थाना मगोर्रा पुलिस ने मंगलवार तड़के सौंख-मथुरा तिराहे के समीप से चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से चोरी के जेवर, नकदी आदि बरामद कर चालान किया। प्रशिक्षु सीओ/थाना प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा अंकुर गौतम ने बताया कि निरीक्षक प्रवीन कुमार सिंह, उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमण पर थे। मंगलवार तड़के करीब चार बजे सटीक सूचना पर सौंख-मथुरा तिराहे के समीप चेकिंग करने लगे। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में मिले प्रमोद निवासी गांव शोकर, थाना खेडली, अलवर को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लेडीज पर्स,एक चांदी की कौंधनी, दो जोड़ी चांदी की बजनी पायल, एक जोडी चांदी की हल्की पायल, चार बिछुआ चांदी के,सोने का मंगल-सूत्र, चांदी की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने की नथ के अलावा 24 हज...