महाराजगंज, अप्रैल 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मथनिया में एक हिरण की कुत्तों के हमले में मौत हो गई। जंगली क्षेत्र से भटककर हिरण गांव की ओर आ गया था, जहां दर्जन भर कुत्तों ने उसे घेरकर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्तों के हमले से हिरण गंभीर रूप से चोटिल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत हिरण एक बारहसिंगा था। इस घटना की सूचना मिलते ही रेंजर निचलौल सुनील राव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि हिरण की मौत कुत्तों के काटने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार हिरण के शव को दफन कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...