पीलीभीत, अगस्त 11 -- मथना के बाद अब बाघ पुरैनी दीपनगर में देखा गया है। सुबह के समय लोगों ने बाघ को धान के खेत में घूमते देखा। चर्चा होने पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हो हल्ला करने लगे। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है। बाघ तार फेसिंग के बाहर खेत में दिखाई दे रहा था। वन कर्मियों ने मौके पर लोगों को सावधान रहने की बात कही है। गांव में सोमवार की सुबह धान के खेत में बाघ को टहलते देखा गया। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने हो-हल्ला करते हुए बाघ को भगाने का प्रयास किया। बाघ की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एक दिन पहले मथना जप्ती में हरदीप सिंह के घर के पीछे खेत में बाघ ने बछड़े का शिकार किया था। अब सुबह बाघ गांव पुरैनी दीप नगर में टहलते देखा गया।मामले की सूचना वन विभाग को दी गई ...