हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- चेहराकलां । सं.सू. कटहरा थाने के मथनामाल गांव के युवक 21 वर्षीय सुमन तिवारी की भी मौत पश्चिम बंगाल में हुए ट्रक हादसे में इलाज के दौरान हो गई। इससे एक दिन पहले उसके साथी की मौत हो गई थी। मरने की सूचना मिलते ही घर सहित गांव में कोहराम मच गया है। बुधवार की अहले सुबह शव घर पर पहुंचते ही गमगीन ग्रामीण अंतिम दर्शन कर दाह-संस्कार कर दिए। वहीं परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। दो वर्ष पूर्व ब्याही गई पत्नी चांदनी कुमारी गर्भवती है। मृतक सुमन चंद्रिका तिवारी के दो पुत्र-पुत्रियों में बड़ा पुत्र था। बताया गया है कि वह अभी एक सप्ताह पूर्व ही घर से पश्चिम बंगाल गया था। वहां जाकर वह ट्रक पर खलासी (उपचालक) का काम कर रहा था। उसी की आमदनी से पत्नी और माता बबीता और पिता का भरण-पोषण चल रहा था। दो दिन पूर्व ही पश्चिम बंगाल के ...