नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में एक बार फिर कप्तानी कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के घायल होने के बाद धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंपी गई है। केकेआर के खिलाफ मैच में धोनी आईपीएल 2025 में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टॉस करने उतरे। इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बड़ी बात कही है। इरफान ने धोनी के आलोचकों को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि एमएस धोनी की आलोचना करना ठीक है, लेकिन उन्होंने जो कुछ हासिल किया है उसका भी सम्मान कीजिए। इरफान ने लोगों को सलाह दी है कि धोनी जैसे दिग्गजों की आलोचना करते हुए लिमिट क्रॉस करने से बचना चाहिए। इस बात का रखें ध्यानइरफान पठान इस साल आईपीएल में कमेंट्री नहीं कर रहे हैं। वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर आईपीएल मैचों का रिव्यू कर रहे हैं। इरफान ने कहाकि मुझे सभी लोगों से ...