नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के बाद मालदीप ने भी इजरायली सरकार को झटका देते हुए इजरायली नागरिकों के पासपोर्ट पर बैन लगा दिया है। मालद्वीव की तरफ से मंगलवार को घोषणा की गई कि उसकी संसद द्वारा फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने देश में इजरायली नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंगलवार को संसद द्वारा पारित किए गए इस प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी देते हुए कानून बनाने की राह साफ कर दी। प्रस्ताव पास होने और उसके कानून बन जाने के बाद मालद्वीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यालय से इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया कि सरकार फिलिस्तीनी लोगों पर इजरायल द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से परेशान है.. और उन लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाने के लिए यह कदम उ...