बलरामपुर, नवम्बर 7 -- बलरामपुर संवाददाता प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से राप्ती नदी में 2 लाख मत्स्य बीज का संचय किया गया। नदियों में मत्स्य संपदा को बनाए रखने एवं जली परिस्थिति तंत्र को संचित करने के उद्देश्य से रिवर रेचिंग कार्यक्रम किया गया है। मत्स्य विभाग से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक परशुराम एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका सदर अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू रहे हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि नदियों में प्रदूषण, वाह्य हस्तक्षेप, मानव जनित क्रियाकलापों के कारण मछलियों की प्रजातियां घट रही है एवं जल जीवन की प्रजनन क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे जलीय मत्स्य संपदा में कमी हो रही है विशिष्ट अतिथि ने कहा की जलीय मत्स्य संपदा में कमी को दूर करने के लिए नदियों में मत्स्य संचयन क...