संतकबीरनगर, फरवरी 8 -- संतकबीरनगर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न परियोजनाओं के लिए ऑनलाइन आवदेन आमंत्रण किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। परियोजनाओं का विस्तृत विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया तथा संलग्न किए जाने वाले अभिलेख इत्यादि विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त विकास भवन तृतीय तल पर स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...