पीलीभीत, जुलाई 24 -- पीलीभीत। मत्स्य विभााग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत जन सामान्य के लिए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पिटारा खोल दिया है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन सामान्य 24 जुलाई से विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा, जो 14 अगस्त तक चलेगा। मत्स्य विभाग की सहायक निदेशक डॉ.विभा लोहनी ने बताया कि राज्य सेक्टर की योजनाओं के अन्तर्गत जनसामान्य को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभागीय पोर्टल फिशरीज डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर 24 जुलाई से खोला जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन के लिए एरेशन सिस्टम की स्थापना, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष के अन्तर्गत मछली विक्रय के लिए मोपेड विद् आइसबॉक्स परियोजना व अन्तर्राज्यीय भ्रमण दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के...