बागेश्वर, जुलाई 30 -- मत्स्य विभाग के एक कर्मचारी का शव बुधवार को टीट बाजार स्थित कमल तालाब में मिला है। इसी तालाब में वह मछुवारे के पद पर तैनात थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। भीमताल निवासी 50 वर्षीय अरुण जोशी पुत्र कैलाश चंद्र टीट बाजार गरुड़ स्थित मत्स्य विभाग के कमल तालाब में मछुवारे के पद पर तैनात थे। यं वह अकेले रहते थे। बुधवार सुबह इसी तालाब में उनका शव पड़ा मिला। क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने तालाब में उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसआई उमेश रजवार के नेतृत्व पुलिस मौके पर पहुंची। शव को तालाब से निकाला। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मृतक के दो बच्...