कुशीनगर, फरवरी 14 -- कुशीनगर। सहायक निदेशक मत्स्य विभा रोहणी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत 23 मात्स्यिकीय परियोजनाओं की लाभ के लिए आनलाईन आवेदन शुरू हुआ है। आवेदक विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत एक नयी परियोजना भी वित्तीय वर्ष से संचालित की जा रही है, जिसमें मछली पकड़ने के प्रतिबंध/दुर्बल अवधि के दौरान मत्स्य पालन संसाधनों के संरक्षण के लिये पिछड़े हुये सक्रिय पांरपरिक मछुआरों के परिवारों के लिये आजीविका और पोषण से संबधित वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इच्छुक मछुआरों से अपील है कि अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ हासिल कर सकते हैं। इस परियोजना में आवेदन करने वाला लाभार्थी पूर्णकालिक सक्रिय मछुआरा होना चा...