बिहारशरीफ, जून 4 -- मत्स्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में शेखपुरा अव्वल जारी रैकिंग में समस्तीपुर दूसरे तो नालंदा सूबे में तीसरे पायदान पर मुंगेर पहला, मगध दूसरा तो पटना प्रमंडल तीसरे स्थान पर रहा फोटो मछली : तालाब में मछली पकड़ते मजदूर। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मत्स्य विभाग के कार्यों के निष्पादन व योजनाओं के क्रियान्वयन में नालंदा सूबे में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। मई की जारी रैकिंग में शेखपुरा पहले तो समस्तीपुर दूसरे पायदान पर है। जबकि, सबसे नीचले स्थान पर दरभंगा है। जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद बताते हैं कि केंद्र व राज्य की योजनाओं को समय और पारदर्शिता के साथ धरातल पर उताने के कारण इन जिलों को टॉप थ्री में जगह मिली है। शेखपुरा वित्तीय लक्ष्य के विरुद्ध 88.69 फीसद, समस्तीपुर 84.72 फीसद तो नालंदा की उपलब्धि 83.72 फी...