जामताड़ा, जुलाई 16 -- मत्स्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की डीसी ने की समीक्षा, दिए निर्देश जामताड़ा,प्रतिनिधि। समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। इस क्रम में डीसी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। साथ हीं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा डीसी ने तालाब बंदोबस्ती, स्पॉन की आपूर्ति, फीड की आपूर्ति, जाल की आपूर्ति, जलाशय में मेजरकार्प मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन, वेदव्यास आवास योजना, मत्स्य प्रसार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण योजना, तालाब एवं जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, केज कल्चर विस्तार, फीड बेस्ड फिशरीज, मत्स्य पालन, तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास ए...