बिहारशरीफ, मई 2 -- मत्स्य विभाग : सूबे के टॉप टेन में 5वें स्थान पर नालंदा शेखपुरा अव्वल तो सहरसा सबसे निचले पायदान पर योजनाओं को धरातल पर उतारने में बेहतर करने का प्रतिफल बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मार्च की रैकिंग में नालंदा ने लंबी छलांग लगायी है। मत्स्य विभाग द्वारा कार्यों के क्रियान्वयन और केंद्र व राज्य की योजनाओं को धरातल पर उतारने में नालंदा सूबे के टॉप टेन में पांचवें स्थान पर रहा है। शेखपुरा पहले तो लखीसराय दूसरे स्थान पर रहा है। जबकि, सबसे निचले पायदान पर सहरसा है। जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद बताते हैं कि योजनाबद्ध तरीके से काम करने और लगातार बेहतर मॉनिटरिंग के कारण नालंदा को यह सफलता मिली है। विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को इसका पूरा श्रेय जाता है। साथ ही जिले के मत्स्यपालक व किसानों का सराहनीय सहयोग के कारण ही जिला...