बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- मत्स्य विभाग : योजनाओं को धरातल पर उतारने में फिर नालंदा अव्वल अक्टूबर की जारी रैकिंग में पटना दूसरा तो शेखपुरा तीसरे स्थान पर राज्य व केंद्र की ओवर ऑफ रैकिंग में शेखपुरा पहले तो नालंदा दूसरे पायदान फोटो मछली : तालाब में मछली पकड़ते मजदूर। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना(पीएमएमएसवाई) को धरातल पर उतारने में सूबे के अन्य जिलों को पीछे छोड़कर नालंदा एक फिर अव्वल रहा है। इससे पहले सितंबर की जारी रैकिंग में भी नालंदा जिला मत्स्य विभाग पहले पायदान पर रहा था। इतना ही नहीं राज्य व केंद्र योजना की ओवर ऑफ रैकिंग में शेखपुरा अव्वल तो नालंदा दूसरे स्थान रहा है। पीएमएमएसवाई की अक्टूबर की जारी रैकिंग में बदलाव हुआ है। पिछले महीने सीवान दूसरे पायदान तो तीसरे पर पटना जिला था। जबकि, सबसे बॉटम पर सहरसा...