बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- मत्स्य विभाग : योजनाओं के क्रियान्वयन में नालंदा तीसरे पायदान पर शेखपुरा जिला अव्वल तो लखीसराय सूबे में दूसरे स्थान पर अगस्त की जारी रैकिंग में सबसे निचले स्थान पर रहा सहरसा फोटो मछली : तालाब में मछली पकड़ते मजदूर। बिहारशरीफ,कार्यालय प्रतिनिधि। अगस्त की जारी रैकिंग में मत्स्य विभाग के कार्यों के निष्पादन व योजनाओं के क्रियान्वयन में नालंदा सूबे में तीसरे पायदान पर रहा है। शेखपुरा पहले तो लखीसराय दूसरे स्थान पर है। जबकि, सबसे निचले स्थान पर सहरसा जिला है। जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद बताते हैं कि केंद्र व राज्य की योजनाओं को समय और पारदर्शिता के साथ धरातल पर उताने के कारण टॉप फाइव में चौथे स्थान पर समस्तीपुर तो पांचवें पायदान पर अररिया है। शेखपुरा पिछले मई माह से टॉप पर बरकरार है। 31 अगस्त तक शेखपुरा वित्तीय ल...