लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मत्स्य विकास मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा है कि प्रदेश में मत्स्य विकास को गति देने के लिए राज्य मत्स्य विकास बोर्ड के गठन पर विचार किया जाएगा। उ‌न्होंने यह भी कहा कि मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा प्राप्त होने के बाद कृषि की दरों पर विद्युत कनेक्शन दिलाए जाने एवं पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प दिलाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। डा. निषाद सोमवार को एनेक्सी सचिवालय में प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाए जाने के लक्ष्य के तहत मत्स्य विकास विभाग के योगदान को लेकर बैठक कर रहे थे। इस दौरान डेलायट के प्रतिनिधि विकास गुलिया द्वारा मत्स्य विकास से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मत्स्य उत्पादन में प्रदेश में 26 प्रतिशत की रिकार्ड ग्रोथ दर्ज की...