लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मत्स्य विकास मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने प्रदेश में संचालित मत्स्य विकास की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि मेले एवं जागरूकता शिविर आयोजित करके तालाब पट्टेधारकों को लाभान्वित किया जाए ताकि उनको एक ही स्थान पर सभी जानकारी मिल सके। मत्स्य विकास मंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज एवं राजस्व परिषद के साथ समन्वय स्थापित कर 6 महीने के पूर्व ही मत्स्य क्षेत्र के पट्टे की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि मात्स्यिकी क्षेत्र के विकास से न सिर्फ राजस्व की बढ़ोत्तरी होगी बल्कि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित होंगे। डॉ. निषाद बुधवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मत्स्य तकनीक के क्षेत्...