किशनगंज, जुलाई 12 -- पोठिया, निज संवाददाता। गुरुवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत मत्स्यकी महाविद्यालय अर्राबाड़ी में मत्स्य मेला 2025 का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में किसान विज्ञानीक संवाद,उद्योग शैक्षणिक संगोष्ठी,छात्रों द्वारा स्टार्ट अप प्रतियोगिता, मत्स्य खाद्य प्रदर्शनी,स्कूली छात्रों का भ्रमन,प्रदर्शनिया सजावटी मछली प्रदर्शन, एवं बिक्री प्रदर्शन मेले के शोभा का केंद्र बना रहा। मेला का संरक्षण डा इंद्रजीत सिंह कुलपति बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय तथा संयोजक डा वीपी सैनी डीन ने संयुक्त रूप से किया। जबकि मेला का प्रायोजित मत्स्यकी विकास बोर्ड हैदराबाद के सौजन्य से किया गया। आयोजित मेले का मुख्य अतिथि बतौर डा इंद्रजीत सिंह कुलपति बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा अनूप दास निदेशक आईसीएआर,आरसीईआर पटना सा...