हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- भीमताल। केंद्रीय शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (डीसीएफआर) भीमताल का बुधवार को 38वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अजय भट्ट, संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. केके वास, संस्थान निदेशक डॉ. अमित पांडे, डॉ. सीबी जोशी, डॉ. लक्ष्मीकांत, डॉ. यशपाल मलिक और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. प्रेम कुमार ने किया। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि किसान मत्स्य पालन कर अपनी आजीविका बढ़ा सकते हैं। रेनबो ट्राउट मछली के उत्पादन से किसानों को मुनाफा होगा। इसके लिए संस्थान की ओर से दी जा रही योजनाओं का लाभ लेने को कहा। संस्थान के निदेशक डॉ. अमित पांडे ने कहा कि संस्थान के वैज्ञानिकों के सहयोग से किसानों को मत्स्य पालन से जोड़ा जा रहा है। मुक्तेश्वर आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक यशपाल मलिक ने कहा कि डीसीएफआर मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेहतर...