हमीरपुर, नवम्बर 22 -- हमीरपुर, संवाददाता। प्रदेश के विकास के लिए सरकार जनहितकारी कार्य कर रही है। आम जनमानस को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश की छवि देश में अलग बनती जा रही है। कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है। मत्स्य पालन के क्षेत्र में प्रदेश पहले नंबर पर है। कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद ने मत्स्य पालकों के साथ बैठक के बाद कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश में पिछले 70 सालों में जो नहीं हो सका है। वह हमारी सरकार ने कुछ ही समय में करके दिखाया है। प्रदेश की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जा रहा है। जो अपराध करेगा उसे उसके जुर्म के अनुसार सजा दिलाई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की खुली छूट ...