अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंगलवार को मत्स्य विभाग की योजनाओं की जागरूकता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मछुआ समुदाय को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। इस समय तहसीलों में 200 हेक्टेयर तालाबों पर पट्टा आवंटन की कार्यवाही चल रही है। सीडीओ आनंद शुक्ला ने कहा कि मछुआ समुदाय को रोजगार के अवसर उत्पन्न हों और उत्पादन बढ़ाने से अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो। इसके लिए समस्त तहसीलों में कल 200 हेक्टेयर के पट्टा आवंटन की कार्यवाही चार तहसीलों अकबरपुर, टाण्डा, भीटी व आलापुर में की जा रही है। अवशेष करीब 1800 हेक्टेयर तालाबों का चिन्हांकन कर सूची तैयार कराई जा रही है, ताकि शीघ्रता से अवशेष मत्स्य पालन योग्य तालाबों का पट्टा हो सके। मत्स्य विभाग के किसान केडिट ...