सहारनपुर, अक्टूबर 31 -- मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री ने मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने और पात्र मत्स्य पालकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद की विभिन्न तहसीलों में मत्स्य पालन हेतु आवंटित तालाबों के पट्टाधारकों की जांच कराई जाए और जो व्यक्ति राजस्व संहिता 2016 के तहत पात्र हों, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पट्टा आवंटित किया जाए। डॉ. निषाद ने कहा कि जिन तालाबों के पट्टे आगामी वर्षों में दस वर्ष की अवधि पूर्ण कर रहे हैं, उन्हें जून माह से पहले पात्रता के अनुसार पुनः आवंटित किया जाए। मत्स्यपालकों को बायोफ्लॉक तकनीक के सही उपयोग के लिए प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने बैंकों में लंबित मत्स्य...