पटना, अगस्त 5 -- मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत किसान अब मत्स्य पालन के साथ खेती और बागवानी भी कर सकेंगे। इसके तहत निजी चौर की जमीन को मत्स्य पालन के साथ समेकित जल कृषि को लेकर उपयोगी बनाया जा रहा है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग इसके लिए अनुदान दे रहा है। इच्छुक व्यक्ति 31 अगस्त तक Fisheries.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। एक, दो और चार तालाब निर्माण पर योजना का लाभ दिया जाएगा। अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 70 प्रतिशत तथा अन्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उद्यमी आधारित चौर विकास के लिए 40 प्रतिशत तथा अधिकतम 5 करोड़ राशि सीमित रहेगी। एक व्यक्ति प्रति परिवार को न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर तथा अधिकतम 05 हेक्टेयर एवं समूह में 20 हेक्टेयर से अधिक भूमि के लिए उद्यमी आधारित अनुदान दिया जा रहा है।

हिंद...