कौशाम्बी, अगस्त 25 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील क्षेत्र के उदिहिन बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को एसडीएम सिराथू को शिकायती सौंपा। एसडीएम को बताया कि गांव स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर ट्रस्ट में प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जल विहार व भगवान श्रीकृष्ण का पूजन, भजन व भंडारा तथा भोग प्रसाद आदि के वितरण का कार्यक्रम होता है। तालाब का मछली पालन के लिए पट्टा दिये जाने से सनातनियों को परेशानी का सामना करना होगा। एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में गांव के अभिषेक पांडेय एसडीएम को बताया कि सनातनी परम्परा के अनुसार ग्रामीण भक्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान के जल विहार कार्यक्रम का आयोजन रौतन तालाब में किया जाता है। उक्त तालाब देखरेख न होने के अभाव में झाड़ियों तथा खर पतवार से पट गया है। अभिषेक पांडेय ने बता...