लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- मत्स्य पालन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मत्स्य कल्याण एसोसिएशन उप्र के तत्वावधान में ग्राम जलालपुर के पंचायत भवन में बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में पट्टेदार उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से पट्टेदारों ने नौ सूत्रीय मांग पत्र शासन-प्रशासन को भेजा है। जिसमें मत्स्य पालन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई। बैठक में एसोसिएशन द्वारा मत्स्य पालकों को हो रही परेशानियों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। एसोसिएशन ने अपेक्षा जताई कि मुख्यमंत्री मत्स्य पालकों की समस्याओं पर ध्यान देकर समाधान कराएंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कनौजिया ने की, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री गिरजा शंकर कल्पन कवि ने किया। बैठक में कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार कश्यप, सचिव राज कुमार सहित पदाधिकारी ...