मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। तालाबों में अधिक से अधिक मत्स्य उत्पादन बढ़ाया जाए। योजनाओं का प्रचार खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से गांवों में कराया जाए। ये सभी बातें मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने सोमवार को विकास भवन में आयोजित मत्स्य विभाग मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष के तहत मत्स्य बिक्री हेतु मोपेड विद आइसवाक्स एवं निषादराज बोट सब्सिडी योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में कहीं। बैठक में सीडीओ को विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मछली बिक्री की मोपेड विद आइसबाक्स योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पाया। मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना में मोपेड विद आइसबाक्स के तहत 11 आवेदन आए थे। इस प्रकरण का निर्णय नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा के तहत गांवों में पट्टे के तालाबों में मत्स्य उत्पादन वृद्धि की ...