लोहरदगा, नवम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता हिंडालको सीएसआर के तहत मंगलवार को खनन क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण मत्स्य पालकों के बीच आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने तथा वैकल्पिक कृषि में मत्स्य पालन को अपना कर स्वावलंबन बनने में पहल करते हुए मछली बीज वितरण किया गया। 200 किलोग्राम बगड़ू खनन क्षेत्र में मत्स्य अंगुलिकाओं का वितरण किया गया। मौके पर महाप्रबंधक खान सुरक्षा अजय कुमार पांडे, वरीय खान प्रबंधक शंभू शरण वशिष्ठ मौजूद रहे। अजय पांडे ने मत्स्य पालकों को वैकल्पिक कृषि के रूप में हिंडालको सीएसआर द्वारा प्रदत्त मत्स्य पालन के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। वरीय खान प्रबंधक शंभू शरण वशिष्ठ ने कहा कि हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा मत्स्य पालन में इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन आर्थिक रूप से समृद्धि में सहायक है। दिए जा रहे साधन...