अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मत्स्य विभाग मंत्री संजय कुमार निषाद ने जनपद का दौरा किया। इस दौरान सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ मत्स्य योजनाओं की समीक्षा किया। उन्होंने मत्स्य कार्यों से जुड़े लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान मत्स्य मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि मछली पालन से जुडे़ लेागों को योजनाओं का सीधा लाभ मिले और इस दिशा में विभागीय अधिकारी पारदर्शिता व तत्परता से कार्य करें। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्मंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना तथा मत्स्य पालक क्रेडिट कार्ड योजना में अधिक से अधिक लाभ पहंुचाने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग द्वारा नियमानुसार आवंटन हो ताकि मछुआ समुदाय को लाभ हो, पट्टा की प्रगत...