पीलीभीत, जुलाई 11 -- विकास भवन में मत्स्य विभाग कार्यालय में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मत्स्यपालकों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सहायक निदेश्क मत्स्य डॉ.विभा लोहानी ने निषादराज बोट सब्सिडी योजना, मछली पालन, सघन मत्स्यपालन के लिए एयरेश्न सिस्टम की स्थापना आदि योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ पात्रों के दिया जा रहा है। निषादराज बोट सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को विभागीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदक के पास 0.400 हे. से ऊपर तालाब का पट्ट धारक होना जरूरी है। चयनित अभ्यर्थियों को वुडेन फिशिंग बोट अथवाा एफआरपी बोट खरीदनी होगी। इस मौके पर मत्स्य किसान, मत्स्यपालक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...