अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़। सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना का उद्देश्य मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाना, मत्स्य पालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना, रोजगार सृजन करना तथा कुपोषण को दूर करना है। उन्होंने बताया कि निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत जलाशयों, तालाबों एवं नदियों में मत्स्य प्रबंधन व संरक्षण के लिए नॉन-मोटराइज्ड नाव, जाल, लाइफ जैकेट एवं आइस बॉक्स पर 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...