लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- मत्स्य पालकों को केसीसी जारी करने की समीक्षा सीडीओ ने विकास भवन में की। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड को केसीसी के आवेदनों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिया। बैठक में एलडीएम अशोक कुमार गुप्ता, मत्स्य निरीक्षक निखिल त्रिपाठी और जिला सहकारी बैंक के जीएम सुधांशु चौधरी शामिल हुए। सीडीओ अभिषेक कुमार ने मत्स्य निरीक्षक को निर्देश दिया कि मत्स्य पालकों के केसीसी के लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराएं। वहीं बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि मत्स्य पालकों की सभी लंबित फ़ाइलों का तुरंत निस्तारण किया जाए। डीडीएम नाबार्ड प्रसून ने बताया कि नाबार्ड द्वारा जिला सहकारी बैंक के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसमें मतस्य विभाग व सभी प्रमुख बैंको द्वारा कैम्प लगाया जाएगा। प्रत्येक कैंप से...