बलिया, सितम्बर 15 -- बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने सोमवार को निरीक्षण भवन सभागार में जिले व मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मत्स्य पालकों और मछुआ समुदाय की समस्याओं और योजनाओं के प्रगति की समीक्षा किया। मंत्री डॉ. निषाद ने एलडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिक से अधिक मत्स्य पालकों और मछुआ समुदाय के लोगों को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें आर्थिक सहयोग मिल सके और वह अपनी आजीविका को सुदृढ़ बना सकें। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित किया जाए। वहीं मछुआ समुदाय के लोगों को दुर्घटना बीम...