आजमगढ़, सितम्बर 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में गुरुवार को मत्स्य विभाग की समीक्षा करने पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मछुआरों के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना से उन्हें जोड़ने का काम किया है, निश्चित रूप से सराहनीय है। इस योजना का रिव्यू किया जा रहा है। इसमें जो भी लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मत्स्य विभाग की तरफ से मत्स्य पालकों के लिए चलायी जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि बड़ी संख्या में मत्स्य पालक इससे लाभांवित हो रहे हैं। वहीं पिछली सरकारों में मत्स्य पालकों...