सुपौल, जुलाई 12 -- ब्लड और यूरिन में अल्कोहल की पुष्टि के लिए भागलपुर एसएफएल भेजा जाएगा सैंपल ब्रेथ एनालाइजर जांच में 10 मिलीग्राम अल्कोहल की हुई थी पुष्टि सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता मछुआरा दिवस पर मंत्री के कार्यक्रम में मंच पर शराब पीकर पहुंचे मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार पर रिपीट ऑफेंडर (बार-बार अपराध करने वाला) का केस दर्ज हुआ। गुरुवार को कागजी प्रकिया में देरी की वजह से कोर्ट ने गिरफ्तार मत्स्य पाधिकारी को वापस लौटा दिया जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। ऐसे में लग्जरी लाइफ जीने वाले मत्स्य पदाधिकारी की रात उत्पाद विभाग के हाजत में काफी मुश्किलों से कटी। सूत्रों की मानें तो शंभू कुमार को रात भर नींद नहीं आई। करवटें बदलते पूरी रात गुजारी। प्रभारी उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से जांच में 10 मिलीग्राम अल्क...