धनबाद, दिसम्बर 23 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा के नवागढ़ मोड़ स्थित झारखंड फ्रेश फिश सेंटर में सोमवार को बाघमारा मत्सय जीवी सहयोग समिति के कार्यालय का उद्घाटन बाघमारा विधायक शत्रुघन महतो ने किया। मौके पर आदर्श बाघमारा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया। मौके पर विधायक ने कहा कि सहकारिता विकास निगम के माध्यम से मछली पालन, बीज उत्पादन, वितरण और विपणन जैसे कार्यों में एक-दूसरे की मदद के लिए यह कार्यालय खोला गया है। मौके पर समीर कुमार लाला, दिलीप विश्वकर्मा, बिरजू महतो, बिनोद रवानी, कैलाश नायक, फागू महतो, बुवाई बनर्जी, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के बाघमारा प्रखंड सचिव मधुसूदन धीवर, अध्यक्ष अजय धीवर, कोषाध्यक्ष संजय धीवर, गौर केवट, दयामय धीवर, बादल धीवर, मदन धीवर, शिशिर धीवर, साधन धीवर, आनंद धीवर, फुचु धीवर आदि थे...