लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मत्स्य विभाग ने राज्य सेक्टर की योजनाओं में लाभार्थी चयन के लिए शुक्रवार को विभागीय पोर्टल शुरू किया है। विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने राजधानी लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर मत्स्य विभाग द्वारा राज्य सेक्टर की संचालित मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना एवं सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना, मोपेड़ विद् आइसबॉक्स योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लाभार्थी चयन के लिए विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए 24 जुलाई से 14 अगस्त के बीच इच्छुक व्यक्ति पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। डॉ. निषाद ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्र...