शामली, सितम्बर 19 -- शामली। कैराना क्षेत्र के गांव मामौर स्थित मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि. शेखपुरा कण्डेला एवं सुमतपाल नीलामी मुजफ्फरनगर द्वारा तरह-तरह के प्रपंच रचकर मामौर समिति को यमुना नदी मत्स्य आखेट नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने से रोका जा रहा है। मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव ने बताया कि समिति ने 8 अगस्त 2025 को हुई नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर उच्चतम बोली लगाई थी तथा बैंक ड्राफ्ट एवं नगद धनराशि मत्स्य विभाग के कोषपाल को जमा भी कर दी थी। इसी नीलामी में शेखपुरा कण्डेला समिति ने भी भाग लिया था, लेकिन बाद में झूठी एवं निराधार शिकायतें कर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में तथ्यों को छिपाते हुए सिविल रिट दाखिल कर दिया गया। सम...