लखीसराय, जुलाई 1 -- बड़हिया,एक संवाददाता नगर स्थित श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के पांचवें दिन सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान के प्रथम अवतार मत्स्य अवतार की अद्भुत कथा का श्रवण किया। अयोध्या धाम से पधारे सुप्रसिद्ध भागवताचार्य सुमन भाई ने भावनात्मक शैली में धर्म, भक्ति और ईश्वर के विराट रूप का वर्णन करते हुए श्रोताओं को आत्मसमर्पण का भाव प्रदान किया। कथा की शुरुआत में मत्स्य अवतार के उस प्रसंग को विस्तारपूर्वक सुनाया गया। जिसमें भगवान विष्णु ने एक अद्भुत विशालकाय मत्स्य रूप धारण कर पृथ्वी पर आई जलप्रलय से सृष्टि की रक्षा की। कथावाचक ने बताया कि किस प्रकार एक छोटे से जलपात्र में प्रकट हुआ वह मत्स्य धीरे-धीरे बढ़ता गया और अंततः ब्रह्मा की रात्रि के दौरान प्रलय से धर्मग्रंथों, सप्तऋषियों और मनु की रक...