खगडि़या, जून 16 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। खगड़िया मत्स्यपालन मामले में अव्वल है। खगड़िया के मछली की डिमांड पड़ोसी देश नेपाल समेत देश के विभिन्न राज्यों में होती है। ऐसे में खगड़िया में मत्स्यपालन को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा मत्स्यपालकों के हितों में कई योजनाओं का भी क्रियान्वयन कर रही है। जिससे मत्स्यपालक अधिक से अधिक मत्स्यपालन कर आर्थिक तरक्की कर सके। मत्स्य विभाग के आंकड़े के अनुसार जिले में 38.88 हजार मीट्रिक टन मछली उत्पादन जिले में किए जाते हैं। इसमें से काफी मात्रा में मछली जिले में बिक्री किए जाते हैं तो बेहतर क्वालिटी के मछलियों को दूसरे राज्यों व पड़ोसी देश नेपाल भेजा जाता है। बताया जा रहा है कि खगड़िया के डैनी मोईन व कसरैया धार की मछली के स्वाद के लोग दीवाने हैं। इसकी डिमांड काफी ज्यादा है। समेकित चौर विकास योजना प...