जौनपुर, मार्च 20 -- जौनपुर। देश एवं प्रदेश सरकार मछुआरों को लाभ पहुंचाने के लिए मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड का संचालन कर रही है। सिकरारा ब्लाक के रीठी न्याय पंचायत के ग्राम सभा घोरहां, दुर्गापार, रामपुर प्रेमराजपुर, बधौरा के मछुआरों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से 23 मार्च को बघौरा गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें मत्स्य जीवी सहकारी समिति बनाने पर चर्चा होगी। साथ ही रीठी न्याय पंचायत में समिति का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जगदीश नारायम निषाद व अध्यक्षता लाल साहब निषाद करेंगे। यह जानकारी देते जय प्रकाश निषाद ने बताया कि बैठक में उक्त गांवों के मछुआरों को उपस्थित होने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि बैठक में मत्स्य व्यापार एवं मत्स्य पालन से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

हि...