मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद पर दो अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। इनमें अमित कुमार और सुनीता सहनी शामिल हैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। 31 मई को नामांकन के बाद 2 और 3 जून को स्क्रूटनी और 3 व 5 जून को नाम वापसी और उसी दिन चुनाव चिह्न दिया जाएगा। 12 जून को चुनाव के बाद उसी दिन देर शाम को प्रखंड सभागार में मतगणना कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...