कोडरमा, दिसम्बर 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड तेतरोन पंचायत के मतौनी गांव में आयोजित होने वाले श्री श्री 1008 श्री महाकाली एवं श्री वासंतिक दुर्गा महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। गुरुवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ चंदा संग्रहण वाहन को शुभ मुहूर्त में रवाना किया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष महेश दास ने पारंपरिक विधि-विधान के तहत नारियल फोड़कर तथा झंडी दिखाकर वाहन को प्रस्थान कराया। उन्होंने कहा कि यह महायज्ञ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि गांव और क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि चंदा संग्रहण का उद्देश्य सिर्फ धन जुटाना नहीं, बल्कि लोगों को इस पावन आयोजन से जोड़ना है। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से महायज्ञ में शामिल होने और आयोजन क...