सीवान, नवम्बर 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के बाद मतों की गिनती होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं, प्रशासनिक स्तर पर मतगणना पूर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस क्रम में सबसे पहले उन लोगों को प्रशिक्षित किया जाना है, जिनके जरिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्राप्त महिला-पुरुष व अन्य मतदाताओं के मतों की गिनती बूथवार की जानी है। इसी संदर्भ में शहर के तीन प्रशिक्षण केन्द्रों पर दो चरणों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश द्वारा निर्धारित शिड्यूल के अनुसार, मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, मतगणना कर्मियों को कार्य की जानकारी दी जाएगी। उन्हें बताया जाएगा कि मतों की गणना कैसे करनी है, मतगणना में किस तरह की सावधानी...