बरेली, अप्रैल 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची रविवार को लखनऊ से दिल्ली जाते समय बरेली सर्किट हाउस पहुंचीं। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की शह पर हिंसक घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में वक्फ बोर्ड नहीं है तो फिर हिन्दुस्तान में इसकी क्या जरूरत है। साध्वी प्राची ने कहा कि बंगाल में सोची समझी साजिश के तहत ही हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने और सेना के हवाले करने की मांग केंद्र सरकार से की। साध्वी प्राची ने कहा कि हिन्दू बचेंगे तभी संविधान बचेगा और देश सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि जब कश्मीर के अंदर संविधान फटा था, तभी हिंदुओं को वहां से पलायन करना पड़ा था। पश्चिम बंगाल ...