समस्तीपुर, जुलाई 6 -- पूसा। भाकपा माले का प्रखंड मुख्यालय पर जारी अनिश्चितकालीन घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन शुक्रवार को 6ठें दिन भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने अबतक मांग पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया। बाद में मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला। जो प्रखंड मुख्यालय से चलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए आंदोलन स्थल पर संपन्न हुआ। इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। मौके पर आंदोलनकारियों ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर नारेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...