बेगुसराय, जुलाई 6 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि।मतदाता पुनरीक्षण विशेष गहन अभियान के तहत गरीब, मेहनतकश मजदूरों व अल्पसंख्यकों को चुनाव के अधिकार से वंचित करने की साजिश की जा रही है। इसे ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर व चुनाव आयोग का सहारा लेकर यह साजिश कर रही है। उपर्युक्त बातें ताली बजाओ-थाली बजाओ अभियान के दौरान ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा ने कहीं। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय जिला इकाई की ओर से जिले के बछवाड़ा, बरौनी, बखरी, बेगूसराय, मटिहानी, शाम्हो सहित विभिन्न अंचलों में ताली पीटो-थाली पीटो अभियान चलाया गया। बछवाड़ा में एआईवाईएफ के जिला सहसचिव रजनीश कुमार यादव, नावकोठी में नसीम, बखरी में ऋषिकांत, शाम्हो में जिला उपाध्यक्...