दरभंगा, अक्टूबर 24 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भैया दूज के अवसर पर जिले की जीविका दीदियों ने मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। दीदियों ने संदेश दिया 'भैया दूज का सच्चा उपहार, लोकतंत्र के लिए एक वोट। जिले के सभी प्रखंडों में दीदियां घर-घर जाकर नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसी क्रम में केवटी रनवे प्रखंड के विभिन्न सामुदायिक संगठनों में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने उपस्थित होकर दीदियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने महिलाओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग का आह्वान किया। अभियान के तहत गांव-गांव में मतदाता जागरूकता रैलियां नि...