बेगुसराय, जुलाई 20 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग गरीब गुरबे मतदाताओं को उनके मताधिकार से बंचित करना चाहती है। डबल इंजन की सरकार के इशारे पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाना सरकार की इस मंशा को परिलक्षित करता है। परन्तु राजद इस मंसूबे को नाकाम कर देगी। यह बात स्थानीय विधायक राजबंसी महतो ने रविवार को खोदावंदपुर में आयोजित बूथ अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में कही। उन्होंने कहा कि मताधिकार की रक्षा के लिए राजद संकल्पित है। बताया कि आधार कार्ड को मूल पहचान पत्र माना गया है परन्तु आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में मांगे जा रहे विभिन्न दस्तावेजों में आधार कार्ड को मान्यता नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। राजद के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि एक-एक वोटर के...